Skip to main content

मैं सब समझता हूं..


मैं सब समझता  हूं..


अक्सर भीड़ में खुद को खुद से बातें करते देंखता हूं क्योंकि मैं सब समझता हूं...!!!!
अकेलापन मुझे भी रोज मुझे काटने को दौड़ता है पर फिर भी तुम्हें अकेला नहीं छोड़ा करता हूं क्योंकि मैं सब समझता हूं...!!
अक्सर रोता है एक शख्स मेरे आगे, रोज आईने से उसे देखा करता हूं, क्योंकि मैं सब समझता हूं...!!
देख ये तमाशा जबान मचलती है दिल तड़पता है पर क्या करूँ कुछ नहीं कर सकता हूं क्योंकि मैं सब समझता हूँ..!!!
छोड़ देते है लोग अक्सर जब मिल जाते है लोग कुछ बेहतर फिर जब जाता हूँ अपनी तन्हाइयों से मिलने, क्योंकि मैं सब समझता हूं...!!
तो मारती है वो भी ताना ये कहकर कि आ गए ना यही उनसे भी मिलकर, फिर मुस्कुराकर कर मेरा वही जवाब की कोई नहीं, थी उनकी भी मजबूरी मैं सब समझता हूं..!!!

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

                    Tum chalo to sahi  राह में मुश्किल होगी हजार, तुम दो कदम बढाओ तो सही, हो जाएगा हर सपना साकार, तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही। मुश्किल है पर इतना भी नहीं, कि तू कर ना सके, दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं, कि तु पा ना सके, तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही। एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा, तुम्हारा भी सत्कार होगा, तुम कुछ लिखो तो सही, तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही, तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही। सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे, तुम एक राह है चुनो तो सही, तुम उठो तो सही, तुम कुछ करो तो सही, तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही। कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे, जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे, गिरते पड़ते संभल जाओगे, फिर एक बार तुम जीत जाओगे। तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

Ab kya kahu. Maa

Maa sab kuch h
जबसे पैदा होती है बेटी, तो एक ही बात होती है जमाने में; एक बाप लग जाता है तब से दिन रात कमाने में। कि जैसे भी हो पर दहेज तो कैसे न कैसे जुटाना है; और अपनी प्यारी बिटिया को उस दहेज से विदा कराना है। तब बड़ा मुश्किल हो जाता है खुद को संभालना; और दहेज के असहनीय दर्द से खुद को निकालना। जब लड़के का बाप कहता है लड़की के बाप से; कि कुछ शादी के बारे में बातें हो जायें आप से । तो लड़की के बाप का दिल बैठ जाता है; और अचानक से गला सूख जाता है। धड़कने तब एकाएक तेज चलने लगती है; और दिल में केवल एक ही बात उठती है। कि लड़के का बाप अब दहेज की बात करेगा; न जाने कितनी रकम की माँग करेगा। न जाने मैं इतनी रकम जुटा पाऊंगा या नहीं; न जाने कितना कुछ गिरवी रखना पड़ेगा कहीं। और न जाने कितने ही दिल बैचेन करने वाले; सवाल घनघोर मन में तब लगते हैं मंडराने। वो वक्त न जाने कितना कहर ढहाता है; बस जान न निकले बाकी सब हो जाता है। एक डरावने सपने से डरावना होता है वो पल; एक लड़की का बाप सोचे कैसे जाए ये टल। आँखें चौंधिया देने वाला उजाला भी अंधेरा सा जान पड़ता है; और बेटी की शादी का सपना किसी डरावने सपने सा...